Mar 23, 2024

बिना सोना खरीदे कैसे सबसे ज्यादा ज्वैलरी बेचती है Titan, खुल गया राज

Ashish Kushwaha

​टाइटन कंपनी​

टाइटन कंपनी, ज्वेलरी के बिजनेस में अग्रणी कंपनी है।

Credit: Titan

​तनिष्क ब्रांड ​

टाइटन, तनिष्क ब्रांड के तहत ज्वेलरी बेचती है।

Credit: Titan

ICICI Bank Share Price

​ 488 ज्वेलरी स्टोर ​

सितंबर 2022 तक, देशभर में टाइटन के 488 ज्वेलरी स्टोर थे।

Credit: Titan

​ सोना खरीदने की जगह लीज पर लेती है​

टाटा के स्वामित्व वाली टाइटन कंपनी, ज़्यादातर सोना खरीदने की जगह लीज पर लेती है।

Credit: Titan

इस तरह बेचती है आभूषण

इसके बाद, उस दिन के बाजार भाव के मुताबिक सोने के आभूषण बेचने के बाद ही पेमेंट करती है।

Credit: Titan

​कीमतों में उतार-चढ़ाव से नहीं पड़ता फर्क​

इस स्ट्रेटजी से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव की चिंता कंपनी को नहीं रहती है।

Credit: Titan

कैसे करती है कमाई

टाइटन, अपने रेवेन्यू का 88 प्रतिशत प्रीमियम आभूषण बेच कर कमाती है।

Credit: Titan

​टाइटन का मार्केट कैप ​

ज्वेलरी के अलावा टाइटन की घड़ियां और चश्में भी काफी पॉपुलर हैं। टाइटन लिस्टेड कंपनी है जिसका मार्केट कैप 3.29 लाख करोड़ रुपये है।

Credit: Titan

Thanks For Reading!

Next: भारत में इन 10 कंपनियों ने भरे सबसे ज्यादा टैक्स, कितने नंबर पर मुकेश अंबानी की RIL