शतरंज का बेताज बादशाह निकला ये शख्स, लत लगाकर कमाए 8,300 करोड़

Ashish Kushwaha

Feb 26, 2024

​गेमिंग और AI की लहर​

आज की टेक्नोलॉजी वाली दुनिया में, ऑनलाइन बिजनेस, गेमिंग और AI की लहर है।

Credit: Twitter

​टेक्नोलॉजी से कर रहे कमाई​

ऐसे में कई कंपनियां पुराने बिजनेस को छोड़ टेक्नोलॉजी के इन अवसरों को भुना कर खूब पैसा कमा रही हैं।

Credit: Twitter

GPT Healthcare IPO

​ Chess डॉट कॉम ​

इन्हीं में से एक कंपनी का नाम Chess डॉट कॉम है। जिसने ऑनलाइन शतरंज खेलने के लिए शानदार ऐप लॉन्च की है।

Credit: Twitter

​8,300 करोड़ रुपये से अधिक सालाना रेवेन्यू​

इसने 100 मिलियन डॉलर (लगभग 8,300 करोड़ रुपये) से अधिक के सालाना रेवेन्यू के साथ प्रभावशाली सफलता हासिल की है।

Credit: Twitter

​1 करोड़ से अधिक यूजर्स​

इस प्लेटफ़ॉर्म के पास दुनियाभर में 1 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं और इसमें 400 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

Credit: Twitter

​कौन है मालिक​

2005 में, Chess डॉट कॉम को एरिक एलेबेस्ट और जे सेवरसन ने स्थापित किया था।

Credit: Twitter

​2.80 करोड से अधिक मंथली वेबसाइट विज़िट​

कंपनी का दावा है कि इसके पर 2.80 करोड से अधिक मंथली वेबसाइट विज़िट, प्रतिदिन 250,000 से अधिक नए खाते, और रोजाना 1 लाख अधिक लोग इसे यूज करते हैं।

Credit: Twitter

​कैसे होती है कमाई​

Chess डॉट कॉम इसे फ्री यूजर्स को ऐड के साथ विज्ञापन दिखाकर पैसा कमाता है। वहीं गैर विज्ञापनों वाले सब्सक्राइबर से चार्ज लेता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​मक्का उगाने वाले खेत उगलेंगे 'पेट्रोल'

ऐसी और स्टोरीज देखें