Dec 17, 2023
सूरत में दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस सूरत डायमंड बोर्स तैयार है।
Credit: SDG
जिसे 3400 करोड़ रुपए की लागत से 35.54 एकड़ जमीन पर निर्मित सूरत डायमंड बोर्स (SDB) को कच्चे और पॉलिश किए गए हीरे के कारोबार का एक वैश्विक केंद्र बनाया जाएगा।
Credit: SDG
इसके जरिए 175 देशों के व्यापारियों को सूरत में पॉलिश्ड डायमंड खरीदने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाएगा।
Credit: SDG
आप शायद ही जानते होंगे कि इसे बनाने वाली कंपनी या आर्टिटेक्ट का नाम मॉर्फोजेनेसिस है।
Credit: SDG
मॉर्फोजेनेसिस को 1996 में सोनाली और मनित रस्तोगी द्वारा स्थापित किया गया था।
Credit: SDG
मॉर्फोजेनेसिस मास्टर प्लानिंग, कॉमर्शियल ऑफिस जैसे बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाने में माहिर है।
Credit: SDG
यह भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और UAE तक में काम करती है।
Credit: SDG
बता दें कि सबसे बड़े ऑफिस सूरत डायमंड बोर्स के चेयरमैन वल्लभभाई पटेल हैं जो दुनिया के सबसे बड़े नैचुरल डॉयमंड मैनुफैक्चरर किरनजेम्स से मालिक हैं।
Credit: SDG
Thanks For Reading!
Find out More