Dec 17, 2023

इसने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस, भारत का गर्व से चौड़ा कर दिया सीना

Ashish Kushwaha

​ सूरत डायमंड बोर्स किसने बनाया​

सूरत में दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस सूरत डायमंड बोर्स तैयार है।

Credit: SDG

दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस सूरत डायमंड बोर्स को बनाने का खर्च

जिसे 3400 करोड़ रुपए की लागत से 35.54 एकड़ जमीन पर निर्मित सूरत डायमंड बोर्स (SDB) को कच्चे और पॉलिश किए गए हीरे के कारोबार का एक वैश्विक केंद्र बनाया जाएगा।

Credit: SDG

ESIC कार्डधारक के लिए खुशखबरी

यहां डॉयमंड कंपनियां का होगा जमावड़ा

इसके जरिए 175 देशों के व्यापारियों को सूरत में पॉलिश्ड डायमंड खरीदने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाएगा।

Credit: SDG

किसने बनाई सबसे बड़ी ऑफिस

आप शायद ही जानते होंगे कि इसे बनाने वाली कंपनी या आर्टिटेक्ट का नाम मॉर्फोजेनेसिस है।

Credit: SDG

​मॉर्फोजेनेसिस के फाउंडर​

मॉर्फोजेनेसिस को 1996 में सोनाली और मनित रस्तोगी द्वारा स्थापित किया गया था।

Credit: SDG

फेमस अर्किटेक्ट में नाम

मॉर्फोजेनेसिस मास्टर प्लानिंग, कॉमर्शियल ऑफिस जैसे बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाने में माहिर है।

Credit: SDG

विदेशों में भी फेमस

यह भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और UAE तक में काम करती है।

Credit: SDG

सूरत डायमंड बोर्स के चेयरमैन ​

बता दें कि सबसे बड़े ऑफिस सूरत डायमंड बोर्स के चेयरमैन वल्लभभाई पटेल हैं जो दुनिया के सबसे बड़े नैचुरल डॉयमंड मैनुफैक्चरर किरनजेम्स से मालिक हैं।

Credit: SDG

Thanks For Reading!

Next: भारत में खुल गया दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस, अमेरिका-चीन को भी होगी जलन