Nov 13, 2023
कहानी एक ऐसे शख्स कि जो अपनी ऑफिस वर्क की लाइफ से ऊब चुका था।
Credit: SV-Delos
जिसके बाद ब्रायन ट्रौटमैन नाम के शख्स ने दो साल की अपनी जमा पूंजी सहित तीन बेडरूम वाले घर को बेचकर दुनिया की यात्रा पर निकलने की सोची।
Credit: SV-Delos
दुनियाभर की यात्रा के लिए ट्रौटमैन ने 81,000 डॉलर की डाउन पेमेंट के साथ 398,000 डॉलर (33,034,000 रुपये) में एसवी डेलोस नामक 53-फुट की सेलबोट खरीदी। इसमें तीन केबिन और दो बाथरूम थे।
Credit: SV-Delos
जब उनकी बचत खत्म होने लगी तो उन्होंने सफर के दौरान कई देशों में छोटी-मोटी नौकरी भी की।
Credit: SV-Delos
इसी सफर के दौरान उन्हें एक लड़की कैरिन से प्यार से हुआ जिससे उन्होंने बाद में शादी भी कर ली।
Credit: SV-Delos
अब दोनों जोड़े अपने यूट्यूब चैनल और क्राउडफंडिंग से कमाए गए पैसे का उपयोग यात्रा में खर्च करते हैं और ब्लॉगिंग करते हैं।
Credit: SV-Delos
क्योंकि पानी के जहाज से किए गए सफर के दौरान इंटनेट नहीं होता है इसलिए वे सैटेलाइट वाई-फाई के लिए प्रति माह 250 डॉलर का पेमेंट भी करते हैं।
Credit: SV-Delos
वह किराने के सामान के अलावा, बोट के इंश्योरेंस, रखरखाव, ईंधन, अन्य खर्च पर प्रति माह लगभग 1,900 डॉलर खर्च करते हैं।
Credit: SV-Delos
Thanks For Reading!
Find out More