Oct 8, 2023
पीयर्स साबुन जो भारत में फेमस ब्रांड वह 1807 से अस्तित्व में है।
Credit: facebookPears
यह अपने खास आकार और ट्रांसपैरेंट साबुन के तौर पर जाना जाता है।
Credit: facebookPears
इसे भारतीय कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने बनाया है, जो नीदरलैंड स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनिलीवर की सहायक कंपनी है।
Credit: facebookPears
पीयर्स साबुन दुनिया में सबसे पुराने व्यावसायिक रूप से निर्मित क्लीन्ज़र में से एक है।
Credit: facebookPears
कंपनी के पुराने जमाने के प्रसिद्ध विज्ञापनों को व्यापक रूप से प्रसारित किया गया है और कई बार उपयोग किया गया।
Credit: facebookPears
ट्रांसपरेंट साबुन की कहानी 234 साल पुरानी है। वहीं लक्स 1929 और लाइफबॉय 1922 में भारत में लॉन्च हुई थी।
Credit: facebookPears
इसे लंदन के ऑक्सफ़ोर्ड स्ट्रीट में,किसान के बेटे और प्रशिक्षित नाई, एंड्रयू पीयर्स ने 1789 में बनाया और बेचा था।
Credit: facebookPears
पीयर्स दुनिया का पहला साबुन का रजिस्टर्ड ब्रांड भी था और तकनीकी रूप से, दुनिया का सबसे पुराना स्थायी ब्रांड-नाम था।
Credit: facebookPears
Thanks For Reading!
Find out More