Oct 8, 2023

ये है 234 साल पुराना साबुन, इसके आगे भारतीयो ने लक्स, लाइफबॉय,डव सब को किया फेल

Ashish Kushwaha

पीयर्स की कब हुई शुरुआत

पीयर्स साबुन जो भारत में फेमस ब्रांड वह 1807 से अस्तित्व में है।

Credit: facebookPears

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

​ट्रांसपैरेंट साबुन​

यह अपने खास आकार और ट्रांसपैरेंट साबुन के तौर पर जाना जाता है।

Credit: facebookPears

WATCH IND-AFG MATCH LIVE

​हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने बनाया​

इसे भारतीय कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने बनाया है, जो नीदरलैंड स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनिलीवर की सहायक कंपनी है।

Credit: facebookPears

सबसे पुराने बिजनेस में से एक

पीयर्स साबुन दुनिया में सबसे पुराने व्यावसायिक रूप से निर्मित क्लीन्ज़र में से एक है।

Credit: facebookPears

शानदार विज्ञापन थे मशहूर

कंपनी के पुराने जमाने के प्रसिद्ध विज्ञापनों को व्यापक रूप से प्रसारित किया गया है और कई बार उपयोग किया गया।

Credit: facebookPears

​234 साल पुरानी है कंपनी​

ट्रांसपरेंट साबुन की कहानी 234 साल पुरानी है। वहीं लक्स 1929 और लाइफबॉय 1922 में भारत में लॉन्च हुई थी।

Credit: facebookPears

​किसान के बेटे ने की थी शुरू​

इसे लंदन के ऑक्सफ़ोर्ड स्ट्रीट में,किसान के बेटे और प्रशिक्षित नाई, एंड्रयू पीयर्स ने 1789 में बनाया और बेचा था।

Credit: facebookPears

दुनिया का पहला साबुन का रजिस्टर्ड ब्रांड

पीयर्स दुनिया का पहला साबुन का ​रजिस्टर्ड ब्रांड भी था और तकनीकी रूप से, दुनिया का सबसे पुराना स्थायी ब्रांड-नाम था।

Credit: facebookPears

Thanks For Reading!

Next: इस कंपनी की घड़ी के दीवाने हैं अनंत अंबानी, 75 करोड़ रु है कीमत