Jun 9, 2024

भारत के इस गांव में जाने पर लगेगा टैक्स, जानें क्या है वजह

Ashish Kushwaha

भविष्य में इस गांव में देना पड़ सकता है टैक्स​

आज हम भारत के एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे हैं जहां जाने पर आपको टैक्स देना होगा और होटल की रसीद दिखानी होगी।

Credit: iStock

​गांव का नाम कलंगुट ​

इस गांव का नाम कलंगुट है जो कि गोवा में है, जहां की पंचायत ने ये अलग तरह का फैसला लिया है।

Credit: iStock

गांव के बाहरी लोगों पर लगेगा

यहां अगर कोई भी बाहरी आदमी गांव में घुसेगा तो उसे टैक्‍स चुकाना होगा।

Credit: iStock

​लोकप्रिय पर्यटन स्थल​

कलंगुट गोवा का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो अपने समुद्र तट के लिए काफी मशहूर है।

Credit: iStock

​गांव के सरपंच जोसेफ सेक्वेरा​

गांव के सरपंच जोसेफ सेक्वेरा ने कहा, पर्यटकों का समूह जीप, बसों और अन्‍य वाहनों से आकर समुद्र तट पर एंज्‍वॉय करते हैं।

Credit: iStock

गंदगी साफ नहीं करते टूरिस्ट

लेकिन वे बहुत सारी गंदगी फैलाते हैं। उस जगह को कभी साफ नहीं करते।

Credit: iStock

​सभी टूरिस्‍ट पर एंट्री टैक्स​

इसकी वजह से पंचायत ने सभी टूरिस्‍ट पर प्रवेश कर लगाने का फैसला लिया है, ताकि इस पैसे से सफाई हो सके।

Credit: iStock

लोगों का क्या है कहना

हम अपने गांव को साफ रखना चाहते हैं। नहीं चाहते क‍ि कोई आकर यहां गंदगी करे।

Credit: iStock

अभी कलेक्टर से मंजूरी का इंतजार

इस प्रस्‍ताव को पणजी जिला कलेक्‍टर के पास भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद अक्‍तूबर से इसे लागू कर‍ दिया जाएगा। (सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं)

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुबई में हर महीने कितना कमाते हैं भारतीय, अमेरिकी और पाकिस्तानियों का हाल भी जानें