Nov 13, 2023
मुकेश अंबानी का जियो गार्डन आजकल अमीरों की शादियों को लेकर चर्चा में है। हाल ही में सबसे अमीर बैंकर उदय के बेटे जय कोटक की यहां से शादी हुई है
Credit: Jio
इसी जियो गार्डन में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की भी शादी हुई थी।
Credit: Jio
जियो गार्डन, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई में है, जहां म्यूजिक कंसर्ट और आवार्ड सेरेमनी और शादियों के फंक्शन भी आयोजित किए जाते हैं।
Credit: Jio
जियो गार्डन, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 5.9 किमी दूर है, वहीं बांद्रा रेलवे स्टेशन से यह लगभग 3.3 किमी दूर है।
Credit: Jio
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो गार्डन में 6,700-10,000 तक के लोगों की क्षमता वाला एक बैंक्वेट हॉल है।
Credit: Jio
यहां के मेनू के लिए प्रति व्यक्ति की थाली की शुरुआती कीमत शाकाहारी के लिए ₹800 और मांसाहारी के लिए ₹900 है।
Credit: Jio
मुंबई में जियो गार्डन का एक दिन का किराया टैक्स के अलावा लगभग ₹15 लाख हो सकता है।सोर्स- मीडिया रिपोर्ट्स
Credit: Jio
यह हर दिन खुला रहता है यहां पार्किंग के लिए बड़ा स्पेस है।
Credit: Jio
Thanks For Reading!
Find out More