Nov 13, 2023

शादी के लिए अमीरों का फेवरेट बना ये गार्डन, जानें अंबानी कितना लेते हैं किराया

Ashish Kushwaha

​जियो गार्डेन​

मुकेश अंबानी का जियो गार्डन आजकल अमीरों की शादियों को लेकर चर्चा में है। हाल ही में सबसे अमीर बैंकर उदय के बेटे जय कोटक की यहां से शादी हुई है

Credit: Jio

IND vs NZ Live Score

जियो गार्डन में मुकेश अंबानी के बेटे की हुई थी शादी

इसी जियो गार्डन में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की भी शादी हुई थी।

Credit: Jio

WATCH IND vs NZ LIVE STREAMING

कहां है ये गार्डन

जियो गार्डन, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई में है, जहां म्यूजिक कंसर्ट और आवार्ड सेरेमनी और शादियों के फंक्शन भी आयोजित किए जाते हैं।

Credit: Jio

बांद्रा रेलवे स्टेशन से सिर्फ इतनी दूरी

जियो गार्डन, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 5.9 किमी दूर है, वहीं बांद्रा रेलवे स्टेशन से यह लगभग 3.3 किमी दूर है।

Credit: Jio

इतने लोगों की है क्षमता

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो गार्डन में 6,700-10,000 तक के लोगों की क्षमता वाला एक बैंक्वेट हॉल है।

Credit: Jio

थाली की कीमत

यहां के मेनू के लिए प्रति व्यक्ति की थाली की शुरुआती कीमत शाकाहारी के लिए ₹800 और मांसाहारी के लिए ₹900 है।

Credit: Jio

गार्डन बुक करने का एक दिन का किराया

मुंबई में जियो गार्डन का एक दिन का किराया टैक्स के अलावा लगभग ₹15 लाख हो सकता है।सोर्स- मीडिया रिपोर्ट्स

Credit: Jio

पार्किंग सुविधा

यह हर दिन खुला रहता है यहां पार्किंग के लिए बड़ा स्पेस है।

Credit: Jio

Thanks For Reading!

Next: 45 लाख में जंगल के बीचों बीच घर तैयार, अंबानी का एंटीलिया भी लगेगा फीका