Dec 12, 2023
भारतीयों ने IT क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई लेकिन इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा सालाना सैलरी मिलने के मामले में एक फ्रांसीसी का जलवा बरकार है।
Credit: Twitter
इनका नाम थिएरी डेलापोर्ट है जो विप्रो के CEO हैं। वह वित्त वर्ष 2023 में भारतीय आईटी कंपनियों में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाला सीईओ हैं।
Credit: Twitter
विप्रो के CEO थियरी डेलापोर्ट की सालाना सैलरी सबसे ज्यादा 82 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
इसके बाद पूनावाला फिनकॉर्प के CEO अभय भुटाडा की सालाना सैलरी 78 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के CEO संदीप कालरा की सालाना सैलरी 62 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
एमफैसिस के CEO नितिन राकेश की सालाना सैलरी 60 करोड़ रु है।
Credit: Twitter
इंफोसिस के CEO सलिल पारेख की सालाना सैलरी 56 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
हिंडाल्को के CEO सतीश पई की सालाना सैलरी 37 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More