Sep 17, 2023
आज भारतीय सड़कों पर दौड़ने वाले हर पांच में से चार बड़े वाहन Ashok Leyland के ही होते हैं
Credit: Ashok-Leyland
हमारी भारतीय सेना में भी Ashok Leyland के ट्रकों का ही इस्तेमाल किया जाता है
Credit: Ashok-Leyland
भारत का 1954 में पहला ट्रक और पहली डबल डेकर बस 1967 में इसी कंपनी ने शुरू की थी जो मुंबई की लाइफलाइन थी जिसे अब बंद कर दिया गया है।
Credit: Ashok-Leyland
एक छोटे मैकेनिक रघुनंदन सरन ने 1948 में अपने इकलौते बेटे अशोक के नाम पर अशोक मोटर्स कंपनी की शुरुआत की।
Credit: Ashok-Leyland
सन 1949 में पहली बार तमिलनाडु स्थित अशोक मोटर की फैक्ट्री में ऑस्टिन A40 कार बनाई गई।
Credit: Ashok-Leyland
इसने जब ब्रिटिश कंपनी लेलैंड के साथ एक एग्रीमेंट किया तब अशोक मोटर्स को अशोक लेलैंड नाम मिला और कंपनी कॉमर्शियल व्हीकल बनाने लगी।
Credit: Ashok-Leyland
1954 में भारत सरकार ने कंपनी को सालाना 1000 ट्रकों के निर्माण के लिए लाइसेंस दिया।
Credit: Ashok-Leyland
2007 में इस कंपनी के 51% शेयर हासिल किए, अब हिंदुजा ग्रुप के इसका मालिकाना हक है।
Credit: Ashok-Leyland
Thanks For Reading!
Find out More