Nov 19, 2023
हेयर ट्रांसप्लांट कर इन खिलाड़ियों ने पाया गंजेपन से छुटकारा, जानें भारत में कितने करोड़ का है कारोबार
Credit: instagramdr_pradeep_sethi
बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए लोग हर मुमकिन कोशिश करते हैं। जिनके बाल कम हो जाते हैं वह हेयर ट्रांसप्लांट कराना सबसे अच्छा मानते हैं।
Credit: instagramdr_pradeep_sethi
हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाली सेलिब्रिटीज में मोहम्मद शमी से लेकर इंग्लैंड के क्रिकेटर निक कॉम्पटन, दक्षिण अफ्रीकी के मोर्ने वान विक, रवि शास्त्री और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल हैं।
Credit: instagramdr_pradeep_sethi
भजन सम्राट अनूप जलोटा, अरुण गोविल, अमीर बशीर ने भी उनसे अपना हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है।
Credit: instagramdr_pradeep_sethi
प्रिस्टाइन केयर के मुताबिक हेयर ट्रांसप्लांट का शुरुआती खर्च 40,000 रुपये है।
Credit: instagramdr_pradeep_sethi
‘गंजेपन’ से मुक्ति की लोगों की यही चाह आज भारत में एक बहुत बड़ा बिजनेस बन गई है और आने वाले समय में ये 4,660 करोड़ रुपए का मार्केट बन सकती है।
Credit: instagramdr_pradeep_sethi
सिर्फ भारतीय लोग ही नहीं अमेरिका और यूरोप तक से लोग अपने गंजेपन से छुटकारा पाने भारत आ रहे हैं।
Credit: instagramdr_pradeep_sethi
भारत में हेयर ट्रांसप्लांट का बिजनेस का आकार 2032 तक बढ़कर 56 करोड़ डॉलर (करीब 4,660 करोड़ रुपए) तक पहुंचने की उम्मीद है।
Credit: instagramdr_pradeep_sethi
Thanks For Reading!
Find out More