Jun 13, 2023

IIT से नहीं पढ़े तो क्या हुआ, इन मिडिल क्लास लड़कों ने मिसाल बन कमा लिए अरबों रुपये

आशीष कुशवाहा

जब बात सफल बिजनेसमैन या स्टार्टअप की हो तो अक्सर IIT से पढ़े लोगों का नाम जरूर आता है

Credit: BCCL

आपको ऐसे कई CEO मिलेंगे जो अरबों कीमत वाली कंपनियों की कमान संभालते हैं पर IIT से नहीं हैं

Credit: BCCL

पेटीएम

शेखर शर्मा ने पेटीएम की स्थापना की थी। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया है।

Credit: BCCL

अडानी ग्रुप

गौतम अडानी ने अपना एनरोलमेंट कॉमर्स में बैचलर डिग्री के लिए गुजरात यूनिवर्सिटी में किया था। हालांकि सेकेंड ईयर उन्होंने ड्रॉप लिया था

Credit: BCCL

ओयो रूम्स

रितेश अग्रवाल ने ओयो रूम्स की शुरुआत 17 साल की उम्र में की जब वह इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस और फाइनेंस दिल्ली से ड्राप आउट हुए थे

Credit: BCCL

बायजूस (BYJU's)

बायजूस के फाउंडर रविंद्रन ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया है

Credit: BCCL

प्रक्टो (Practo)

प्रक्टो के शाशांक एन डी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक से बीटेक की डिग्री ली है

Credit: BCCL

क्रेड (Cred)

क्रेड के फाउंडर कुनाल शाह ने विल्शन कॉलेज,मुंबई से फिलोशॉपी से BA की डिग्री की। वह MBA डिग्री के ड्रॉपर है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ये हैं कमाल के परिवार, पर्दे के पीछे रहकर कमाते हैं अरबों