अमीरों के पसंद बने ये देश, 8000 भारतीयों ने भी छोड़ा वतन

Nov 29, 2022

प्रशांत श्रीवास्तव

अपना देश छोड़ रहे हैं अमीर

बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, हेनले एंड पार्टनर रिपोर्ट दावा करती है कि रूस, चीन, यूक्रेन, ब्रिटेन, भारत सहित दुनिया के कई देशों के अमीर अपना देश छोड़ रहे हैं।

Credit: iStock

तीसरे नंबर पर भारतीय अमीर

रिपोर्ट के अनुसार 2022 में 8000 भारतीय अमीरों ने अपना वतन छोड़ा है। जो कि दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा संख्या है।

Credit: Pixabay

यूएई में बस रहे हैं अमीर

रिपोर्ट के अनुसार , साल 2022 में 4000 अमीरों ने अपना देश छोड़ यूएई को अपना ठिकाना बनाया है।

Credit: Pixabay

अमीरों को लुभा रहा है ऑस्ट्रेलिया

रिपोर्ट के अनुसार यूएई के बाद 3500 अमीरों ने ऑस्ट्रेलिया को अपना ठिकाना बनाया है।

Credit: Pixabay

सिंगापुर भी पीछे नहीं

यूएई, ऑस्ट्रेलिया के बाद सिंगापुर में करीब 2800 अमीर पहुंचे हैं। जो अपना वतन छोड़कर आए हैं।

Credit: Pixabay

भारत में 80 फीसदी बढ़ेंगे अमीर

रिपोर्ट एक अहम आकलन यह भी करती है कि 2031 तक भारत में अमीरों की संख्या में 80 फीसदी का इजाफा हो जाएगा।

Credit: iStock

रूस-चीन से सबसे ज्यादा अमीरों ने देश छोड़ा

साल 2022 में सबसे ज्यादा रूस के अमीरों ने देश छोड़ा है। इस दौरान 15000 रूस के और 10000 चीन के अमीरों ने ने अपना देश छोड़ा है।

Credit: Pixabay

वापस भी लौट रहे हैं भारतीय

रिपोर्ट के अनुसार पहले से विदेश में बसे भारतीय, बेहतर होती सुविधाओं के देखते हुए वापस भी लौट रहे हैं।

Credit: iStock

यूक्रेन युद्ध का दिखा असर

युद्ध से हुई तबाही के बाद यूक्रेन के 2800 अमीरों ने अपना देश छोड़ दिया है।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन किसानों को सरकार को देने होंगे 2000 रु!

ऐसी और स्टोरीज देखें