ये हैं 10 सबसे अमीर पहलवान, दौलत में देते बड़े-बड़े अरबपतियों को मात

Kashid Hussain

Apr 26, 2023

पहले नंबर पर हैं विंस मैकमैहन, जिनकी दौलत फोर्ब्स के मुताबिक 3.3 अरब डॉलर है

Credit: twitter

दूसरे नंबर पर 400 मिलियन डॉलर के मालिक ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन हैं, जो फिल्म स्टार भी हैं

Credit: twitter

ट्रिपल एच 150 मिलियन डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जो विंस मैकमैहन के दामाद हैं

Credit: twitter

चौथा नंबर है स्टेफनी मैकमैहन का, जो ट्रिपल एच की पत्नी और 150 मिलियन डॉलर की ही मालकिन हैं

Credit: twitter

5वां नंबर है जॉन सीना का, जिनके पास 60 मिलियन डॉलर की संपत्ति है

Credit: twitter

छठा नंबर है स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का, जो 30 मिलियन डॉलर के मालिक हैं

Credit: twitter

28 मिलियन डॉलर के साथ 7वें नंबर पर हैं ब्रॉक लेसनर

Credit: twitter

8वें नंबर पर कर्ट एंगल हैं. उनकी नेटवर्थ है 25 मिलियन डॉलर

Credit: twitter

अगला नंबर है 2023 की हॉल ऑफ फेम स्टेसी कीबलर का. उनकी दौलत भी 25 मिलियन डॉलर है

Credit: twitter

लास्ट हैं हल्क होगन, जिनका असली नाम टेरी जीन बोलिया है. वे भी 25 मिलियन डॉलर के मालिक हैं

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना आधार के भी बनेगा DL, अब ये डॉक्यूमेंट्स आएंगे काम

ऐसी और स्टोरीज देखें