Apr 26, 2024
इंडियो एयरलाइन में पायलट की सैलरी 5 साल तक के एक्सपीरिएंस पर 28.8 लाख से लेकर 81.5 लाख रुपए प्रति साल मिलती है। औसत सैलरी 46 लाख रुपए है।
Credit: BCCL
एयर इंडिया एयरलाइन में पायलट की सैलरी 7 साल के एक्सपीरिएंस पर 14.7 लाख से लेकर 53.9 लाख रुपए प्रति साल मिलती है। औसत सैलरी 33.1 लाख रुपए है।
Credit: BCCL
विस्तारा एयरलाइन में पायलट की सैलरी 5 साल तक के एक्सपीरिएंस पर 18 लाख से लेकर 69 लाख रुपए प्रति साल मिलती है। औसत सैलरी 42.6 लाख रुपए है।
Credit: BCCL
स्पाइसजेट एयरलाइन में पायलट की सैलरी 10 साल तक के एक्सपीरिएंस पर 25.3 लाख से 85 लाख रुपए प्रति साल मिलती है। औसत सैलरी 51.7 लाख रुपए है।
Credit: BCCL
एयरएशिया एयरलाइन में पायलट की सैलरी 9 साल तक के एक्सपीरिएंस पर 31.1 लाख से लेकर 62.3 लाख प्रति साल मिलती है। औसत सैलरी 35.4 लाख रुपए है।
Credit: BCCL
कतर एयरवेज एयरलाइन में पायलट की सैलरी 1 से दो साल एक्सपीरिएंस पर 2.1 लाख से लेकर 2.2 लाख रुपए प्रति साल तक है। औसत सैलरी 2.1 लाख रुपए है।
Credit: BCCL
अमीरात एयरलाइंस में पायलट की सैलरी 0 से 2 साल के एक्सपीरिएंस पर 29.7 लाख से लेकर 30.8 लाख रुपए प्रति साल तक है। औसत सैलरी 30.3 लाख रुपए है।
Credit: BCCL
अकासा एयर में पायलट की सैलरी 1 से 7 साल तक के एक्सपीरिएंस पर 21.6 लाख से लेकर 82 लाख रुपए प्रति साल तक है। औसत सैलरी 37.6 लाख रुपए है। (सोर्स- ambitionbox)
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स