Aug 30, 2024
हम आपको एक ऐसे स्टार्टअप की कहानी बता रहे है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे कि इन छोरों ने तो कमाल कर दिया।
Credit: Zepto
हम आदित पालीचा और कैवल्य वोहरा के 2021 में शुरू किए गए जेप्टो की बात कर रहे हैं।
Credit: Zepto
तीन साल पुरानी इस कंपनी जोमैटो की ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स और टाटा की बिग बास्केट जैसे दिग्गज के नाक में दम किया हुआ है।
Credit: Zepto
इतना ही नहीं अब क्योंकि देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी भी अपनी जियो मार्ट को क्विक कॉमर्स डिलीवरी बिजनेस में उतरने का प्लान कर रहे हैं ऐसे में जियो मार्ट को भी जेप्टो से कंपटीशन करना पड़ सकता है।
Credit: Zepto
हम ऐसा इस लिए कह रहे हैं क्योंकि जेप्टो ने सिर्फ दो महीने के अंदर ही दो किस्तों में 1.05 बिलियन डॉलर (8,715 करोड़ रुपये) जुटा लिए हैं। जो कि 3 साल के कम समय में बहुत बड़ी बात है।
Credit: Zepto
इतना ही नहीं क्विक कॉमर्स ऐप ज़ेप्टो के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा हुरुन की सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे युवा बन गए हैं।
Credit: Zepto
21 वर्षीय कैवल्य वोहरा की नेटवर्थ ₹ 3,600 करोड़ है। वहीं उनके साथी 22 वर्षीय आदित पालिचा, लिस्ट में दूसरे सबसे युवा हैं।
Credit: Zepto
वोहरा और पलिचा ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और कंप्यूटर साइंस कोर्स छोड़ दिया और उद्यमिता को अपनाया।
Credit: Zepto
Thanks For Reading!
Find out More