भारत के सबसे महंगे होटलों का किराया उड़ा देगा होश, एक रात के खर्च से आ जाएगी नई कार

Kashid Hussain

May 21, 2023

आगरा में मौजूद ओबेरॉय अमरविलास का एक रात का किराया 25000 से 1 लाख रु है

Credit: Twitter

ओबेरॉय अमरविलास की खासियत यह है कि इससे आप ताजमहल देख सकते हैं

Credit: Twitter

रामबाग पैलेस जयपुर में मौजूद है, जिसके एक रात का किराया 24000 से 4 लाख रु के करीब है

Credit: Twitter

188 साल पुराना यह होटल किसी महल की तरह है। इसमें 33 शानदार सुइट हैं

Credit: Twitter

जोधपुर में बने 5 स्टार होटल उम्मेद भवन पैलेस का किराया 21000 से 4 लाख रु तक है

Credit: Twitter

ये होटल जोधपुर की सबसे ऊंची पहाड़ी चित्तर पहाड़ी पर बना हुआ है

Credit: Twitter

ताज फलकनुमा पैलेस हैदराबाद में है, जिसका किराया 24000 से 4 लाख रु तक है

Credit: Twitter

महलनुमा इस होटल को 1893 में तैयार किया गया था

Credit: Twitter

इन होटल के कमरों का एक रात का किराया 4 लाख तक है, जबकि मारुति ऑल्टो की कीमत 3.53 लाख रु है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महल से कम नहीं है Jeff Bezos की याट, खरीदने में छूट सकते हैं बड़े अरबपतियों के पसीने

ऐसी और स्टोरीज देखें