Nov 28, 2023
आपने ऐसी बसें देखी होंगी, जिनमें लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं। मगर क्या आपने बसों से बना होटल देखा है
Credit: The-Bus-Collective
सिंगापुर का The Bus Collective 20 रिटायर हो चुकी बसों से बना लग्जरी रेजॉर्ट होटल है
Credit: The-Bus-Collective
ये साउथ एशिया का पहला लग्जरी होटल है, जिसे बसों से बनाया गया है। ये रेजॉर्ट होटल 1 दिसंबर से खुलेगा, जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है
Credit: The-Bus-Collective
The Bus Collective को डब्लूटीएस ट्रेवल ने बनाया है, जिसके एमडी हैं Micker Sia
Credit: The-Bus-Collective
द बस कलेक्टिव सिंगापुर के चांगी गांव में स्थित है और 8,600 वर्ग मीटर जमीन पर फैला है। इस रेजॉर्ट में 7 तरह के रूम मिलेंगे
Credit: The-Bus-Collective
इसमें नाइटली रूम का किराया करीब 25000 रु से शुरू है। कुछ कमरों में बाथटब और किंग-साइज बेड भी है
Credit: The-Bus-Collective
कमरों के टॉयलेट और शॉवर रूम में बुजुर्गों के लिए हैंडरेल है। व्हीलचेयर की भी सुविधा है। कमरे 45 वर्ग मीटर के हैं, जिनमें 3-4 लोग ठहर सकते हैं
Credit: The-Bus-Collective
बसों को पूरी तरह से नया बना दिया गया है, लेकिन स्टीयरिंग व्हील, ड्राइवर सीट और खिड़कियों को पहले जैसा रखा गया है
Credit: The-Bus-Collective
यहां आप रेजॉर्ट सिंगापुर के आइलैंड पुलाउ उबिन के करीब एक बाइकिंग ट्रिप, फूड टूर और चांगी सेलिंग क्लब में सेलिंग का मजा ले सकेंगे
Credit: The-Bus-Collective
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स