Sep 28, 2024

मुंबई में रहने के लिए ये हैं 10 सबसे सस्ते इलाके, जानें फ्लैट की कीमत

Ramanuj Singh

​बोरीवली​

यहां 500 वर्ग फीट वाले 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 1.62 करोड़ से 1.79 करोड़ रुपए है। 1000 वर्ग फीट वाले 2 बीएचके की कीमत 3.25 करोड़ से 3.59 करोड़ रुपये है। 1600 वर्ग फीट वाले 3 बीएचके की कीमत 5.19 करोड़ रुपये से 5.74 करोड़ रुपये है।

Credit: Representative-Image-Canva

​घाटकोपर​

यहां 500 वर्ग फीट वाले 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 1.64 करोड़ से 1.81 करोड़ रुपये हैं। 900 वर्ग फीट वाले 2 बीएचके की कीमत 2.95 करोड़ से 3.26 करोड़ रुपये है।

Credit: Representative-Image-Canva

​विक्रोली​

यहां 500 वर्ग फीट वाले 1 बीएचके के फ्लैट की कीमत 1.61 करोड़ से 1.78 करोड़ रुपये है। यहां 900 वर्ग फुट वाले 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 2.90 करोड़ रुपए से 3.21 करोड़ रुपये रुपए है।

Credit: Representative-Image-Canva

​कांदिवली​

यहां 900 वर्ग फुट वाले 2 बीएचके वाले फ्लैट की कीमत 1.87 करोड़ रुपये से 2.07 करोड़ रुपये है। 1500 वर्ग फुट वाले 3 बीएचके के फ्लैट की कीमत 3.12 करोड़ रुपये से 3.45 करोड़ रुपये है।

Credit: Representative-Image-Canva

​मलाड​

यहां 500 वर्ग फीट वाले 1 बीएचके के फ्लैट की कीमत 1.24 करोड़ रुपए से 1.37 करोड़ रुपये है। यहां 900 वर्ग फुट वाले 2 बीएचके के घर की कीमत 2.23 करोड़ से 2.46 करोड़ रुपये है।

Credit: Representative-Image-Canva

​कुर्ला​

यहां 500 वर्ग फीट वाले 1 बीएचके की औसत कीमत 97 लाख से 1.07 करोड़ रुपये है। जबकि 900 वर्ग फीट वाले 2 बीएचके की कीमत 1.74 करोड़ से 1.92 करोड़ रुपये है।

Credit: Representative-Image-Canva

​चेंबूर​

यहां 900 वर्ग फीट वाले 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 2.85 करोड़ रुपए से 3.15 करोड़ रुपये है। 1500 वर्ग फीट वाले 3 बीएचके की कीमत 4.75 करोड़ से 5.25 करोड़ रुपये है।

Credit: Representative-Image-Canva

​ऐरोली​

यहां यहां 500 वर्ग फीट वाले 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 82 लाख से 91 लाख रुपये है। 900 वर्ग फीट वाले 2 बीएचके की कीमत 1.48 करोड़ से 1.64 करोड़ रुपये है।

Credit: Representative-Image-Canva

​शाहपुर​

यहां बहुमंजिला अपार्टमेंट है। औसत कीमत 3,128 रुपए प्रति वर्ग फीट से 4,834 रुपये प्रति वर्ग फीट है।

Credit: Representative-Image-Canva

9

Credit: Representative-Image-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी, जानें किस नंबर पर है Tata Steel

ऐसी और स्टोरीज देखें