Feb 3, 2024

कर्ण जैसा अभेद्द 'कवच' बना रही ये कंपनियां, रेलवे बन जाएगी 'अजेय'

Ashish Kushwaha

​कवच सिस्टम​

ट्रेनों को आपस में टकराने से बचाने के लिए रेलवे कवच सिस्टम लगा रही है।

Credit: iStock

​कवच कैसे काम करता है?​

कवच में रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइसेस ट्रेन, ट्रैक, रेलवे सिग्नल सिस्टम और हर स्टेशन पर एक किलोमीटर की दूरी पर इंस्टॉल किया जाता है।

Credit: iStock

BHEL share price target 2024

सरकार लगा रही पैसे

कवच के लिए सरकार ने कुल 798.98 करोड़ रुपये अलॉट किए जिसमें से अब तक 321.85 करोड़ रुपये लगाए जा चुके हैं।

Credit: iStock

​किसने की थी खोज​

भारतीय रेलवे 2002 से टक्कर रोधी उपकरण (एसीडी) का उपयोग कर रहा है। ACD प्रणाली का आविष्कार कोंकण रेलवे के पूर्व प्रमुख राजाराम बोज्जी ने किया था।

Credit: iStock

कब से शुरू हुआ कवच का निर्माण

2012 में, भारतीय रेलवे ने कवच प्रणाली विकसित करना शुरू किया, जो एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली है। कवच का विकास 2022 में पूरा हुआ।

Credit: iStock

ये तीन कंपनी बनाती हैं कवच

वर्तमान में तीन कंपनियां कवच सिस्टम बनाती है, जिनमें कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स, एचबीएल पावर सिस्टम्स और मेधा सर्वो शामिल हैं।

Credit: iStock

​एचबीएल पावर सिस्टम्स लिस्टेड कंपनी​

इनमें कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (Kernex Microsystems), एचबीएल पावर सिस्टम्स लिस्टेड कंपनियां हैं।

Credit: iStock

​​RDSO) की देखरेख में करती हैं काम​

हालांकि ये तीनों कंपनियां कवच का निर्माण अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (RDSO) की देखरेख में करते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारतीय रानियों के सबसे महंगे नेकलेस, लिस्ट में नूरजहां-महारानी सीता देवी के हार