Mar 11, 2024
सोशल मीडिया पर पाइनएप्पल पेस्ट्री का बिल वायरल हो रहा है।
Credit: iStock
लिंक्डइन के एक यूजर्स राजेश सावने ने फूड डिलीवरी बिल की रिसीप्ट शेयर की है।
Credit: iStock
रिसीप्ट से पता चलता है कि उन्होंने दो पाइनएप्पल पेस्ट्री 170 रुपये में ऑर्डर की थी।
Credit: iStock
इसमें लगे टैक्स के बारे में यदि आप देखेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे।
Credit: iStock
दरअसल 170 रुपये के आइटम में 32.55 रुपये का टैक्स, 39 रुपये का पैकेजिंग चार्ज और 50 रुपये का डिलीवरी चार्ज लगाया गया है।
Credit: iStock
कुल मिलाकर 170 रुपये के आइटम में डिलीवरी चार्ज को मिलाकर 121.55 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज लिया गया है।
Credit: iStock
इस पर लिंक्डइन यूजर्स का कहना है कि भारत में फूड डिलीवरी अब सस्ती नहीं रही।
Credit: iStock
आगे यूजर ने लिखा कि होम डिलीवरी करवाना लगभग 50% अधिक महंगा है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More