ये बना रहे हैं जेवर एयरपोर्ट, भारत के आगे चीन-जापान भी भरेंगे आहें

Kashid Hussain

Nov 9, 2023

​नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट​

जेवर एयरपोर्ट के नाम से पॉपुलर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा

Credit: BCCL

​ 2024 के अंत तक चालू होने की उम्मीद​

जेवर एयरपोर्ट के 2024 के अंत तक चालू होने की उम्मीद है। ये एयरपोर्ट पूरा तैयार होने पर कुल 7200 एकड़ में फैला होगा

Credit: BCCL

​रोड, रेल और मेट्रो से कनेक्ट​

ये एयरपोर्ट ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर स्थापित करेगा, जो रोड, रेल और मेट्रो से कनेक्ट होगा। आइए जानते हैं इस एयरपोर्ट को कौन बना रहा है

Credit: BCCL

कोल इंडिया डिविडेंड

टाटा प्रोजेक्ट्स

इस एयरपोर्ट को बना रही है टाटा प्रोजक्ट्स, जिसका नाम अप्रैल 2022 में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में सामने आया था

Credit: BCCL

​प्रवीर सिन्हा​

टाटा प्रोजेक्ट्स के चेयरमैन प्रवीर सिन्हा हैं। कंपनी ने जून 2022 में इस एयरपोर्ट को बनाने की शुरुआत की

Credit: BCCL

​एयरपोर्ट बनाने की लागत​

जेवर एयरपोर्ट को बनाने की लागत 29,561 करोड़ रु है। टाटा प्रोजेक्ट्स ने कई और बड़े प्रोजेक्ट्स भी तैयार किए हैं

Credit: BCCL

​नई संसद​

इनमें नई संसद, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, चेन्नई मेट्रो रेल, पुणे मेट्रो लिंक और तिरुवनंतपुरम का विंड टनल फैसिलिटी शामिल है

Credit: BCCL

​44 साल पुरानी टाटा प्रोजेक्ट्स ​

44 साल पुरानी टाटा प्रोजेक्ट्स को इस साल अप्रैल-जून तिमाही में 3984 करोड़ रु की इनकम हुई थी

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आज-कल सस्ती साड़ियां क्यों पहन रहीं हैं नीता अंबानी, वजह जान आप भी कहेंगे वाह

ऐसी और स्टोरीज देखें