FABINDIA के पीछे इस अमेरिकी शख्स का दिमाग, टाटा भी दांव लगाने को तैयार

Kashid Hussain

Jan 12, 2024

​टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स​

टाटा ग्रुप की टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ऑर्गेनिक चाय और आयुर्वेदिक हेल्थ प्रोडक्ट फर्म ऑर्गेनिक इंडिया को खरीद सकती है

Credit: BCCL

​ऑर्गेनिक इंडिया​

ऑर्गेनिक इंडिया फैबइंडिया की सब्सिडियरी कंपनी है। फैबइंडिया की शुरुआत भारत में 1960 में अमेरिकी बिजनेसमैन जॉन बिसेल ने की थी

Credit: BCCL

LIC को मिले नोटिस

​फैबइंडिया के प्रोडक्ट्स​

आज फैबइंडिया उन प्रोडक्ट्स के लिए भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट प्लेटफॉर्म है जो पारंपरिक तकनीकों, कौशल और हैंड-बेस्ड प्रॉसेस से बने होते हैं

Credit: BCCL

​फूड प्रोडक्ट्स और फर्नीचर ​

फैबइंडिया के प्रोडक्ट्स में मेन, वुमन और किड्स वियरिंग के अलावा पर्सनल केयर, फूड प्रोडक्ट्स और फर्नीचर भी शामिल हैं

Credit: BCCL

​ फैबइंडिया की शुरुआत​

जॉन ने फैबइंडिया की शुरुआत घरेलू सजावट के सामान का एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी के रूप में की थी

Credit: BCCL

​हाथ से बुने और प्रिंट कपड़ों के लिए फेमस ​

फिर 1975 में ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली में पहला फैबइंडिया रिटेल स्टोर खोला गया। 80 के दशक तक कंपनी हाथ से बुने और प्रिंट कपड़ों के लिए फेमस हो गई

Credit: BCCL

​हैंडक्राफ्टेड ज्वैलरी​

सन 2000 में कंपनी ने ऑर्गेनिक फूड से नॉन-टेक्सटाइल सेक्टर में कदम रखा। 2006 में कंपनी ने पर्सनल केयर और 2008 में हैंडक्राफ्टेड ज्वैलरी बेचनी शुरू की

Credit: BCCL

​कंपनी की कमाई​

1998 में जॉन का देहांत हो गया, जबकि आज ज्ञानेंद्र नाथ गुप्ता कंपनी के चेयरमैन हैं। FY22 में कंपनी की कमाई 1392 करोड़ रु की रही

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये शख्स करता है नीता अंबानी का मेक-अप, हर दिन कमाता है 1 लाख रु

ऐसी और स्टोरीज देखें