पिता को डी-कंपनी ने मरवाया, बेटा 1000 करोड़ कमा बना म्यूजिक का बादशाह

Kashid Hussain

Sep 13, 2023

​T-Series ​

सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड T-Series के नाम से बिजनेस करती है। इसके फाउंडर थे गुलशन कुमार दुआ

Credit: BCCL

​गुलशन की हत्या ​

1997 में गुलशन की हत्या कर दी गई। उनकी हत्या का जिम्मेदार डी-कंपनी को माना जाता है

Credit: BCCL

​भूषण कुमार​

गुलशन के बाद T-Series की कमान संभाली उनके बेटे भूषण कुमार ने, जो कंपनी के चेयरमैन और एमडी हैं

Credit: BCCL

1 का 10 बनाने वाला शेयर

​म्यूजिक एम्पायर का कंट्रोल​

भूषण ने 1997 में म्यूजिक एम्पायर का कंट्रोल लेने के बाद इसे एक डायवर्सिफाइड ग्रुप बना दिया

Credit: BCCL

​बिजनेस की वैल्यू​

कंपनी का मुख्य बिजनेस आज भी म्यूजिक और फिल्मों का ही है। सिर्फ इसके मेन बिजनेस की वैल्यू ही करीब 1000 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​ नंबर 1 म्यूजिक लेबल ​

T-Series भारत में नंबर 1 म्यूजिक लेबल है। ये फोनोग्राफ रिकॉर्ड की मैन्युफैक्चरिंग, प्री-रिकॉर्ड ऑडियो टेप और डिस्क का बिजनेस करती है

Credit: BCCL

​T-Series की वैल्यू​

सीए नॉलेज के अनुसार T-Series की कुल वैल्यू 4310 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​भूषण की नेटवर्थ​

हुरुन की 2022 वाली अमीरों की लिस्ट में भूषण कुमार को 175वें नंबर पर रखा गया था। उनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​लग्जरी लाइफ ​

भूषण अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पास मुंबई के जुहू में 167 करोड़ रु कीमत वाला घर है

Credit: BCCL

​रॉल्स रॉयस कलिनन​

भूषण का दिल्ली में भी एक घर है, जो 1100 स्क्वायर फीट में फैला है। मुकेश अंबानी के बाद रॉल्स रॉयस कलिनन रखने वाले वे दूसरे भारतीय हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या काम करती हैं अक्षरा मूर्ति, कभी बेचती थीं बल्ब, अब 5900 करोड़ की मालकिन

ऐसी और स्टोरीज देखें