Feb 23, 2024
स्विट्जरलैंड की ऑफिशियल करेंसी स्विस फ़्रैंक है। जिसका करेंसी कोड CHF है।
Credit: iStock
देश में बैंकनोट स्विस नेशनल बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं, जबकि सिक्के स्विस टकसाल द्वारा जारी किए जाते हैं।
Credit: iStock
स्विस अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे सुरक्षित अर्थव्यवस्था के रूप में मान्यता दी गई है और इस प्रकार, इसे अक्सर एक स्वर्ग के रूप में जाना जाता है।
Credit: iStock
सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले बैंक नोटों में 10 फ़्रैंक, 20 फ़्रैंक, 50 फ़्रैंक, 100 फ़्रैंक, 200 फ़्रैंक और 1000 फ़्रैंक शामिल हैं।
Credit: iStock
स्विट्जरलैंड की करेंसी की तुलना भारत से करें तो 1000 रुपये की कीमत स्विट्जरलैंड में 10.63 स्विस फ़्रैंक के बराबर है।
Credit: iStock
वहीं स्विट्जरलैंड में आपने 1063 फ्रैंक भी कमा लिए तो भारत रुपये में 1 लाख के बराबर होंगे यानी आप 1000 फ्रैंक की भारत में लखपति बन जाएंगे।
Credit: iStock
वहीं बात अमेरिका के 1000 डॉलर की करें तो यह स्विट्जरलैंड में 880.88 स्विस फ़्रैंक के बराबर होगी।
Credit: iStock
स्विट्जरलैंड के बैंक अक्सर भारतीयों और भारतीय कंपनियों द्वारा जमा पैसों के वजह से भी देश में चर्चा में रहते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More