Dec 19, 2023
सोमवार को पीएम मोदी ने अपने वाराणसी के दौरे पर स्वर्वेद महामंदिर का भी उद्घाटन किया
Credit: Aangan-Architects
स्वर्वेद महामंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है, जहां एक साथ 20000 लोग योग कर सकेंगे
Credit: Aangan-Architects
द स्टेट्समैन के अनुसार इसे 1000 करोड़ रु की लागत से बनाया गया है। इसे बनाने वाली कंपनी है आंगन आर्किटेक्ट्स
Credit: Aangan-Architects
महामंदिर की डिजाइन टीम में आंगन आर्किटेक्ट्स के विशाल शाह, विशाल देसाई और आदेश शामिल रहे
Credit: Aangan-Architects
2004 में बनना शुरू हुआ ये महामंदिर 7 मंजिला है। इसका कुल क्षेत्र 30 एकड़ और बिल्ट-अप एरिया 2000 वर्ग मीटर है
Credit: Aangan-Architects
महामंदिर की खासियत यह है कि इसका डिज़ाइन 125 कमल गुंबदों से बनाया गया है
Credit: Aangan-Architects
आंगन आर्किटेक्ट्स की शुरुआत 2001 में हुई थी। अर्बन डिजाइनर विशाल शाह इसके फाउंडर हैं
Credit: Aangan-Architects
आंगन आर्किटेक्ट्स इससे पहले कई बड़े प्रोजेक्ट्स तैयार कर चुकी है। इनमें सूरत की डिंडोली झील और द वाइब्रेंट वॉकवे शामिल हैं
Credit: Aangan-Architects
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स