550000000 रु के मालिक हैं सूर्यकुमार, घर आलीशान पर ये कोना सबसे ज्यादा पसंद

Kashid Hussain

Sep 14, 2024

​सूर्यकुमार यादव ​

34 साल के हो गए सूर्यकुमार यादव को Sky या मिस्टर 360 भी कहा जाता है। सीए नॉलेज के अनुसार उनकी नेटवर्थ 55 करोड़ रु है

Credit: Instagram

​सैलरी 8 करोड़ रु ​

IPL में वे मुंबई की ओर से खेलते हैं। उनकी सैलरी 8 करोड़ रु है। वैसे उनकी सालाना कमाई करीब 9 करोड़ रु है

Credit: Instagram

रिलायंस करेगी शेयर जब्त

IPL से 31.90 करोड़ रु कमाए​

IPL में Sky 2012 से खेल रहे हैं और तब से अब तक उन्होंने इस क्रिकेट लीग से करीब 31.90 करोड़ रु कमाए हैं

Credit: Instagram

​आलीशान डिजाइनर घर ​

Sky का मुंबई में एक आलीशान डिजाइनर घर है। इसके अलावा वे देश भर में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज के मालिक भी हैं

Credit: Instagram

​घर में गेमिंग रूम​

उनके अपार्टमेंट में दो बड़े बेडरूम और एक गेमिंग रूम भी है। उनके घर का इंटीरियर वर्क अनिल मोटवानी एसोसिएट्स ने किया है

Credit: Instagram

​ब्रांड एंडोर्समेंट ​

Sky आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और BCCI से मिलने वाली सैलरी के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाते हैं

Credit: Instagram

​मैक्सिमा स्मार्टवॉच ​

वे जिन ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं, उनमें रीबॉक, जियोसिनेमा, बोल्ट ऑडियो, ड्रीम11 और मैक्सिमा स्मार्टवॉच शामिल हैं

Credit: Instagram

​ब्रांड एंडोर्समेंट फीस​

उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस में भी काफी बढ़ोतरी हुई है, जो 20 लाख रु से बढ़कर 70 लाख रु हो गई है

Credit: Instagram

कार कलेक्शन

उनके पास मर्सिडीज, रेंज रोवर और ऑडी समेत 3.80 करोड़ रु की कुल 4 कारें हैं

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अलुवा खाया क्या? जानें कहां होता इसका उत्पादन

ऐसी और स्टोरीज देखें