Jan 17, 2023
By: Medha Chawlaगुजरात में भारत की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट बिल्डिंग सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) तैयार हो गई है। जी हां, भारत का डायमंड शहर अब सूरत डायमंड बोर्स का घर है।
सूरत डायमंड बोर्स 66 लाख वर्ग फुट से भी ज्यादा यानी 67,28,604 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है, जो कि 66,73,624 वर्ग फुट क्षेत्र के साथ अमेरिका के वर्तमान सबसे बड़े कार्यालय भवन Pentagon से भी अधिक है।
इसकी सबसे खास बात यह है कि करीब 15 मंजिला टावरों की हर एक मंजिल स्पाइन कॉरिडोर से जुड़ी हुई है और इसमें करीब 4,500 ऑफिस हैं। बिल्डिंग देखने में इतनी खूबसूरत है कि इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (DREAM) सिटी में 35.54 एकड़ भूमि में फैली परियोजना की कुल लागत 3,200 करोड़ रुपये है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान लगभग 70 मुंबई स्थित हीरा कंपनियां पहले ही सूरत में स्थानांतरित हो चुकी हैं। इस परिसर में प्रतिदिन लगभग 1.5 लाख विजिटर्स के आने की उम्मीद है।
मालूम हो कि देश में 90 फीसदी डायमंड (Diamond) की मैन्युफैक्चरिंग सूरत में होती है लेकिन ट्रेडिंग के लिए उन्हें मुंबई में जाना होता था।
इसकी खासियत यहीं समाप्त नहीं होती है क्योंकि इस विशाल स्ट्रक्चर को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्लैटिनम ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेट से भी प्रमाणित किया गया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स