Nov 21, 2023
सुनील शेट्टी करीब 125 करोड़ रु के मालिक हैं। वे एक सफल बिजनेसमैन भी हैं
Credit: BCCL
सुनील Mischief Dining Bar, Club H2O और मुंबई में एक वॉटर पार्क के मालिक हैं
Credit: BCCL
सुनील का फार्म हाउस किसी लग्जरी होटल से कम नहीं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनका खंडावाला वाला फार्म हाउस 6200 वर्गफीट में फैला है
Credit: Twitter
इसमें प्राइवेट गार्डन के अलावा स्वीमिंग पूल भी है। मैजिकब्रिक्स के अनुसार उनके घर की कीमत 83 करोड़ रु है
Credit: Twitter/BCCL
उनके फार्म हाउस में डबल हाइट का लिविंग रूम, 5 बेडरूम और किचन भी है। ये फार्म हाउस नेचुरल ब्यूटी के साथ कनेक्ट है
Credit: Twitter
यहां एलीगेंट स्ट्रक्चर, ग्रीन डिजाइन और ब्यूटीफुल इंटीरियर भी है
Credit: Facebook
इस घर में विंडमिल और सोलर एनर्जी सिस्टम भी है। इस फार्महाउस का आर्किटेक्ट जॉन अब्राहम के भाई एलन अब्राहम ने डिजाइन किया है
Credit: Twitter
बात करें इंटीरियर और फर्नीचर की तो वो सुनील शेट्टी की पत्नी माना ने डिजाइन किया है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स