380 करोड़ की हवेली में रहते हैं सुंदर पिचाई, फिर भी पापा को सता रही इस घर की याद

Medha Chawla

May 19, 2023

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के माता-पिता ने चेन्नई स्थित अपना घर बेच दिया है

Credit: BCCL/Twitter/Mansion-Global

पिचाई का ये घर चेन्नई के अशोक नगर में स्थित था, जहां सुंदर का बचपन गुजरा था

Credit: BCCL/Twitter/Mansion-Global

घर के डॉक्यूमेंट्स हैंडओवर करते समय सुंदर के पिता रघुनाथ पिचाई भावुक हो गए

Credit: BCCL/Twitter/Mansion-Global

अशोक नगर में स्थित ये घर, रघुनाथ पिचाई की पहली प्रॉपर्टी थी

Credit: BCCL/Twitter/Mansion-Global

हालांकि, सुंदर पिचाई अमेरिका के कैलिफॉर्निया में अपने आलीशान हवेली में रहते हैं

Credit: BCCL/Twitter/Mansion-Global

सुंदर ने 40 मिलियन डॉलर (करीब 331 करोड़) में ये हवेली खरीदी थी

Credit: BCCL/Twitter/Mansion-Global

सुंदर की वाइफ अंजली ने हवेली को नया लुक दिया था, जिसमें 49 करोड़ रुपये खर्च हुए

Credit: BCCL/Twitter/Mansion-Global

इस तरह से इस अल्ट्रा लग्जरी हवेली की पूरी कीमत 380 करोड़ रुपये हो गई

Credit: BCCL/Twitter/Mansion-Global

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ ही सालों में इस हवेली की कीमत काफी बढ़ गई है

Credit: BCCL/Twitter/Mansion-Global

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दीवाना बना देंगे भारत के ये होटल,नहीं आएगी घर की याद

ऐसी और स्टोरीज देखें