Oct 2, 2023
किसानों के विरोध प्रदर्शन करने से जुड़ी खबरें आती रहती हैं, क्योंकि वे अकसर किसी न किसी चुनौती का सामना करते हैं
Credit: iStock
पर कभी-कभी किसी अमीर किसान की रईसी की भी चर्चा होती है। जैसे कि इस समय केरल के सुजीत काफी चर्चा में हैं
Credit: BCCL
सुजीत सब्जियां बेचने के लिए ऑडी ए4 कार में आते हैं। आप सोच रहे होंगे कि एक सब्जी बेचने वाले के पास ऑडी कार कैसे आई
Credit: BCCL
कई किसान आधुनिक तकनीक से खेती कर रहे हैं और मोटा पैसा कमा रहे हैं। सुजीत ऐसे ही किसानों में से एक हैं
Credit: Instagram
उनकी ऑडी ए4 सेकंड हैंड है, पर इस नई कार की शुरुआती कीमत कीमत 44 लाख रु है
Credit: BCCL
सुजीत के मुताबिक उनके जैसे कई युवा कॉरपोरेट सेक्टर से बचते हुए खुद उद्यमी बन रहे हैं
Credit: BCCL
ऐसे युवा जैविक खेती यानी ऑर्गेनिक फार्मिंग कर रहे हैं और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं
Credit: iStock
जैविक खेती में किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता, इसलिए ऑर्गेनिकल फल-सब्जियां भी बीमारी से मुक्त होती हैं
Credit: iStock
सरकारी डेटा के अनुसार दुनिया के कुल जैविक उत्पादकों में से 30% का उत्पादन भारत में ही होता है
Credit: iStock
भारत में 2.30 मिलियन हेक्टेयर जैविक खेती की जमीन, 1703 टोटल प्रॉसेसर्स और 745 ट्रेडर्स हैं
Credit: iStock
भारत से 2019-20 और 2021-22 के बीच 20630 करोड़ रु के कुल 1,978,460.38 मिलियन टन जैविक उत्पादों का निर्यात किया गया
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स