Mar 10, 2024
भारत की कुछ महिला उद्यमियों ने बच्चों को पालते हुए भारत की सबसे सफल ' मॉमप्रेन्योर्स ' (माँउद्यमी) के रूप में अलग पहचान बनाई हैं।
Credit: marketingmind
इसमें पहला नाम रेबेका कुमार जिन्हें अपने बच्चे के लिए माइक्रोसॉफ्ट में नौ साल की नौकरी छोड़ने का फैसला लेना पड़ा।
Credit: marketingmind
उन्होंने दुनियाभर में भारतीयों के लिए एक ऑनलाइन, हल्के ज्वेलरी बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया।
Credit: marketingmind
उन्होंने 2014 में फोरसेवन.इन की शुरुआत की और वह भारतीय ई-कॉमर्स उद्योग के बारे में जानने में बहुत रुचि रखती हैं।
Credit: marketingmind
यूके में बढ़ते टेक बिजनेस को छोड़ने के बाद सुचि मुखर्जी भारत आईं।
Credit: marketingmind
मातृत्व अवकाश पर उन्होंने एक पत्रिका के पन्ने पढ़ते हुए ई-कॉमर्स वेबसाइट लाइमरोड की स्थापना करने का आइडिया आया। जो वर्चुअल स्क्रैपबुक को कस्टमाइज़ करती है।
Credit: marketingmind
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर थीं, लेकिन गर्भावस्था के दौरान नौकरी छोड़नी पड़ी। उन्होंने खुद का बिजनेस वस्त्राडी शुरू किया जहां वह अब विभिन्न प्रदर्शनियों में पारंपरिक संबलपुरी साड़ियां बेचती हैं।
Credit: marketingmind
एक माँउद्यमी के बजाय "कॉर्पोरेट ड्रॉपआउट माँ" के रूप में उन्होंने क्राफ्टड-मेमोरीज़ की स्थापना की, जो वैयक्तिकृत भोज और समारोह बनाती है।
Credit: marketingmind
Thanks For Reading!
Find out More