देश में कहां-कितना होता है इमली का उत्पादन, ये राज्य मुंह खट्टा करने में अव्वल

Kashid Hussain

Aug 3, 2024

​इमली का प्रोडक्शन ​

भारत में फल, सब्जी, अनाज, चावल और दालों के अलावा इमली का प्रोडक्शन भी बड़े लेवल पर होता है

Credit: iStock

​1,74,020 टन उत्पादन ​

एपीडा के आंकड़ों के अनुसार FY22 में 1,74,020 टन इमली का उत्पादन हुआ

Credit: iStock

एंटीलिया की जमीन किसकी

​कर्नाटक नंबर 1​

इमली के उत्पादन के मामले में जो राज्य नंबर 1 रहा, वो है कर्नाटक। कर्नाटक में कुल 48790 टन इमली का उत्पादन हुआ

Credit: iStock

​तमिलनाडु और केरल​

इमली के उत्पादन के मामले में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु (45220 टन) और तीसरे नंबर पर केरल (32310 टन) शामिल हैं

Credit: iStock

​आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश​

अन्य राज्यों में आंध्र प्रदेश (14320 टन), तेलंगाना (12660), महाराष्ट्र (10390 टन) और मध्य प्रदेश (9950 टन) शामिल हैं

Credit: iStock

​नागालैंड और मिजोरम​

इमली के प्रोडक्शन के मामले में टॉप 10 राज्यों में 8वें नंबर पर नागालैंड (110 टन) और 9वें नंबर पर मिजोरम (30 टन) भी हैं

Credit: iStock

​बाकी राज्यों में उत्पादन​

बाकी राज्यों में FY22 के दौरान कुल 240 टन इमली का उत्पादन हुआ

Credit: iStock

​कई देशों को इमली का एक्सपोर्ट ​

भारत कई देशों को इमली का एक्सपोर्ट भी करता है, जिनमें अमेरिका नंबर 1 पर है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कबाड़ और अंग्रेजी के दो शब्द आए काम, कमाए 1610000000000 रु

ऐसी और स्टोरीज देखें