Oct 16, 2023

रेसिपी छुपाने में कंपनियां झोंक देती हैं सारी ताकत, सीक्रेट हथकंडे कर देंगे हैरान

Ashish Kushwaha

​ रेसिपी को सीक्रेट रखने की चर्चा ​

आपने कंपनियों के रेसिपी के सीक्रेट रखने वाली बातें बहुत सुनी होंगी पर वो ऐसा क्यों और कैसे करती हैं शायद ही जानते होंगे।

Credit: iStock

कई तरह के मेथड अपनाती हैं कंपनियां

फूड बिजनेस कंपनियां अपने रेसिपी को सीक्रेट बनाने के लिए कई तरह के मेथड इस्तेमाल करती हैं।

Credit: iStock

TCS में घूंस लेने वाला मामला

रखा जाता है खास ध्यान

जैसे की वह खास पैमाने और किसी खास डिश को तैयार करने में उपयोग होने वाली चीजों को अलग रखती हैं।

Credit: iStock

कुछ ही लोगों के पास होता है एक्सेस

ये चीजें खास जगह पर रखी होती जिसकी पहुंच कंपनी के कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही होती हैं।

Credit: iStock

कोडनेम तय होते हैं

इतना ही नहीं वह इनके लिए इंटरनल डॉक्यूमेंट्स में अलग से कुछ कोडनेम तक तय कर देती हैं।

Credit: iStock

​'नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट' तक कराए जाते हैं​

साथ ही वह कंपनी के कर्मचारियों से कोई भी बात बाहर न शेयर करने का 'नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट' भी करा लेती हैं।

Credit: iStock

क्यों करती हैं ऐसा

ज्यादातर सफल कंपनियां अपनी बाजार में कंपटीशन बनाए रखने के उद्देश्य से ऐसा करती हैं।

Credit: iStock

मिलती है बड़ी राहत

इससे अन्य कंपनियों को उनकी नकल करके आगे बढ़ने या उनकी तरह का नया बिजनेस करके नए कंपटीटर के तैयार होने की चिंता से छुटकारा मिलता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मुकेश अंबानी बन जाएंगे दुनिया के सबसे अमीर, अगर कमा लें बस इतनी दौलत