कौन हैं सोनाक्षी के ससुर, सलमान के थे प्राइवेट बैंक, आज भी कर्जदार हैं भाईजान

Kashid Hussain

Jun 23, 2024

​जहीर इकबाल​

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी होने जा रही है। जहीर फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाते हैं

Credit: Instagram/Twitter

​इकबाल रतनसी​

जहीर के पिता और सोनाक्षी के ससुर हैं इकबाल रतनसी। टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार इकबाल मुंबई के एक बड़े ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं

Credit: Instagram/Twitter

​कंपनी शुरू की ​

इकबाल रतनसी ने रियल एस्टेट सेक्टर में भी निवेश किया हुआ है। इसके लिए उन्होंने 2005 में एक कंपनी शुरू की थी

Credit: Instagram/Twitter

RIL शेयर का टार्गेट

​रियल एस्टेट में कारोबार ​

इकबाल रतनसी की रियल एस्टेट में कारोबार करने वाली कंपनी का नाम है Stelmac Developers Private Limited

Credit: Instagram/Twitter

​ब्लैकस्टोन हाउसिंग​

2011 तक इकबाल इस कंपनी में बतौर डायरेक्टर रहे। उसके बाद उन्होंने ब्लैकस्टोन हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की शुरुआत की

Credit: Instagram/Twitter

​लाइटिंग इक्विपमेंट सप्लाई कंपनी​

इकबाल ने फरवरी 2016 में फिल्म टूल्स, लाइट्स एंड ग्रिप कंपनी शुरू की, जो बॉलीवुड फिल्मों के लिए लाइटिंग इक्विपमेंट की सप्लाई करती है

Credit: Instagram/Twitter

​सलमान खान की मदद​

कोविड-19 के दौरान उन्होंने जहेरो मीडिया एंड इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड शुरू की। इकबाल ने 1980 के दशक में सलमान खान की भी आर्थिक मदद की थी

Credit: Instagram/Twitter

​सलमान के प्राइवेट बैंक​

सलमान खान ने 2018 में एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि इकबाल मेरे लिए प्राइवेट बैंक की तरह काम करते थे

Credit: Instagram/Twitter

​2011 रुपये बकाया ​

सलमान के पोस्ट के अनुसार आज भी उन पर इकबाल के 2011 रुपये बकाया हैं

Credit: Instagram/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कूलर-AC-फ्रिज सब मिलेगा रेंट पर, जानें मंथली कितना देनाहोगापैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें