May 25, 2023
कभी देखा है सोने का होटल, इस अरबपति ने बनाने के खर्च लिए कर दिए 400 करोड़
आशीष कुशवाहामैनचेस्टर सिटी एफसी फुटबाल टीम के मालिक शेख मंसूर हैं
उनकी कुल संपत्ति लगभग 560 बिलियन पाउंड (लगभग 5,78,198 करोड़ रुपये) है
इनके पास शानदार संपत्तियां और 7 स्टार सोने से सजा होटल भी है।
टाटा ग्रुप का नया कीर्तिमानशेख मंसूर ने 2016 में एक भव्य स्पेनिश होटल खरीदने के लिए लगभग 433 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
मिरर के अनुसार, ये 20,000 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।
होटल में 394 कमरे हैं जिनमें से 22 आवासीय सूट सोने से सुसज्जित हैं।
हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 7 की शूटिंग इसी होटल में हुई थी।
2022 में, शेख मंसूर ने 525 फीट मेगा-यॉट पर लगभग 5,163 करोड़ रुपये खर्च किए।
नौका में 40 केबिन, एक स्विमिंग पूल, एक क्लब, दो हेलीपैड और मनोरंजक डेक हैं।
Thanks For Reading!
Next: आखिर पायलट की सैलरी कितनी होती है, सच जानकर आप भी बोलेंगे- बाप रे बाप
Find out More