Dec 22, 2023
121 साल पुरानी कंपनी शालीमार पेंट्स का नाम देश की सबसे पुरानी कंपनियों में आता है।
Credit: Shalimar-Paints
इसकी स्थापना 1902 में ब्रिटिश उद्यमियों एएन टर्नर और एसी राइट द्वारा की गई थी।
Credit: Shalimar-Paints
कंपनी ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बड़ा प्लांट स्थापित किया, जो दक्षिण पूर्व एशिया में अपनी तरह का पहला प्लांट था।
Credit: Shalimar-Paints
शालीमार पेंट्स को भारतीय बाजार में टिके रहने और खुद को स्थापित करने की योजना वाली पहली कंपनी माना जाता है।
Credit: Shalimar-Paints
1990 के आसपास, कंपनी का अधिग्रहण रतन जिंदल ने कर लिया, जिनकी इसमें 30% से अधिक हिस्सेदारी थी।
Credit: Shalimar-Paints
भारत की कई एतिहासिक इमारतें और संरचनाएँ जैसे हावड़ा ब्रिज, राष्ट्रपति भवन, साल्ट लेक स्टेडियम, AIMS की पुताई शालीमार पेंट्स से की गई।
Credit: Shalimar-Paints
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, एनटीपीसी, भारतीय रेलवे, बीपीसीएल और आईओसी जैसी कई सरकारी एजेंसियां इसी कंपनी के बनाए पेंट्स का इस्तेमाल करती हैं।
Credit: Shalimar-Paints
शालीमार पेंट्स का मार्कट कैप 1.51 हजार करोड़ रुपये है।
Credit: Shalimar-Paints
Thanks For Reading!
Find out More