SRK-अक्षय के बेटों के पास दौलत का भंडार, जानें आर्यन-आरव में कौन बादशाह

Kashid Hussain

Oct 12, 2023

​शाहरुख खान और अक्षय कुमार ​

शाहरुख खान और अक्षय कुमार दोनों ही बॉलीवुड के टॉप स्टार्स हैं। दोनों के बेटे भी काफी पॉपुलर हैं

Credit: BCCL

​SRK के बेटे आर्यन खान​

SRK के बेटे आर्यन खान और अक्षय कुमार के बेटे आरव अकसर चर्चा में रहते हैं। आज जानिए इनमें किसका लाइफस्टाइल ज्यादा लग्जरी है

Credit: BCCL

​आर्यन एक एंटरप्रेन्योर हैं​

पहले बात करते हैं 25 वर्षीय आर्यन की, जो एक एंटरप्रेन्योर हैं। उनका अपना क्लोथिंग ब्रांड D’YAVOL है

Credit: BCCL

TCS Buyback Issue

​आर्यन की नेटवर्थ​

आर्यन वोडका के बिजनेस के अलावा फीचर डायरेक्शन की भी शुरुआत कर चुके हैं। आर्यन की नेटवर्थ करीब 80 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​Audi A6 गिफ्ट में मिली ​

उन्हें पिता से Audi A6 गिफ्ट में मिली थी। आर्यन के पास मर्सिडीज जीएलएस 350डी और मर्सिडीज जीएलई 43 एएमजी कूप भी है

Credit: BCCL

​45000 रु के जूते​

आर्यन को लग्जरी शूज ब्रांड Balenciaga के 45000 रु के जूते और 7.8 लाख की रोलेक्स कॉस्मोग्राफ़ डेटोना वॉच पहने देखा गया है

Credit: BCCL

​अक्षय के बेटे आरव ​

वहीं अक्षय के बेटे आरव 21 वर्षीय हैं। उन्हें रेंज रोवर कार में देखा गया है। आरव फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं

Credit: BCCL

​आरव की इनकम का कोई सोर्स नहीं​

फिलहाल आरव की इनकम का कोई सोर्स नहीं है। मगर वे सबसे अमीर स्टार किड्स में से एक हैं

Credit: BCCL

​ SRK 6300 करोड़ रु के मालिक हैं​

अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2,500 करोड़ रु से अधिक है, जबकि SRK 6300 करोड़ रु के मालिक हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन राशियों के लोगों पर लक्ष्मी मेहरबान, जमकर बरस रहा है पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें