Nov 1, 2023
2 नवंबर 1965 को जन्मे शाहरुख खान 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं
Credit: BCCL
SRK की नेटवर्थ करीब 6300 करोड़ रु है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी आइटम भी हैं
Credit: BCCL
किंग खान के पास 5 करोड़ रु की वैनिटी वैन है, जिसकी गिनती बॉलीवुड स्टार्स के पास मौजूद सबसे महंगी वैनिटी वैन में होती है
Credit: BCCL
उनके पास कई लग्जरी घड़ियां हैं। इनमें 38 लाख की पैटेक फिलिप एक्वानॉट 5968 ए और 12 लाख की रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना शामिल हैं
Credit: BCCL
रेडियोसिटी के अनुसार शाहरुख का दुबई के पाम जुमेरा आइलैंड पर एक खूबसूरत घर है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ है
Credit: BCCL
लंदन में मौजूद शाहरुख के मेंशन की कीमत 172 करोड़ है, जो बेहद आलीशान है
Credit: BCCL
शाहरुख के मुंबई वाले घर मन्नत की वैल्यू करीब 200 करोड़ रु है, जहां फैन्स उनके दीदार के लिए अकसर जमा होते हैं
Credit: BCCL
शाहरुख के पास 7 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम कूप और 4 करोड़ की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कारें भी है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स