Feb 20, 2024
शाहरुख खान का दुबई में भी एक घर है, जो उन्हें वहां की सरकारी प्रॉपर्टी कंपनी Nakheel ने गिफ्ट किया था
Credit: Twitter/iStock
SRK के इस घर का नाम है जन्नत, जो दुबई के आर्टिफिशियल आइलैंड पाम जुमेराह में मौजूद है
Credit: Twitter/iStock
यहां शाहरुख का पड़ोसी एक बेहद अमीर शख्स है। ये हैं शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम
Credit: Twitter/iStock
शेख मोहम्मद बिन राशिद दुबई के मौजूदा शासक और यूएई के प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और रक्षा मंत्री हैं
Credit: Twitter/iStock
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार शेख मोहम्मद बिन राशिद की नेटवर्थ करीब 1.1 लाख करोड़ रु है
Credit: Twitter/iStock
उनकी कमाई का मेन सोर्स रियल एस्टेट सेक्टर है। उन्हें दुबई को एक ग्लोबल सिटी में बदलने का श्रेय भी दिया जाता है
Credit: Twitter/iStock
उन्होंने एमिरेट्स एयरलाइंस, डीपी वर्ल्ड और जुमेराह ग्रुप जैसी सरकारी कंपनियों की भी शुरुआत की
Credit: Twitter/iStock
बुर्ज खलीफा, दुनिया के इलकौते 10-स्टार होटल बुर्ज अल-अरब और पाम आइलैंड भी शेख मोहम्मद बिन राशिद का आइडिया है
Credit: Twitter/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स