Nov 24, 2023
सावजी ढोलकिया जो दिवाली पर अपने कर्मचारियों को कार गिफ्ट करने को लेकर चर्चा में रहते हैं उनके बेटे का संघर्ष काफी रोचक है।
Credit: X
सावजी ढोलकिया हरिकृष्ण डायमंड कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन हैं। यह कंपनी हीरे एक्सपोर्ट करने का काम करती है।
Credit: X
उनकी नेटवर्थ 12 हजार करोड़ रुपये है और वह सूरत के सबसे अमीर बिजनेसमैन के तौर पर जाने जाते हैं। सोर्स-मीडिया रिपोर्ट्स
Credit: X
इतनी दौलत होने के बावजूद उनके अपने बेटे द्रव्य को एक होटल के बेकरी विभाग में 4,000 रुपये के लिए काम करना पड़ा।
Credit: X
दरअसल उनके बेटे द्रव्य ने न्यूयॉर्क की पेस यूनिवर्सिटी से MBA किया है। अरबपतियों में शुमार होने के बावजूद द्रव्य डाउन टू अर्थ हैं।
Credit: X
इसके पीछे इनके पिता द्वारा दी कड़ी ट्रेनिंग है। ग्रैजुएशन के दौरान द्रव्य पिता के साथ बिजनेस मीटिंग के लिए लंदन गए थे।
Credit: X
पापा को पापड़ खाने का शौक है, इसलिए बेटे ने रेस्टोरेंट में खाने के साथ पापड़ भी ऑर्डर कर दिया।
Credit: X
खाने के बाद जब बिल आया तो उसमें एक पापड़ की कीमत चार पाउंड (360 रुपए लगभग) दर्ज थी।
Credit: X
एक पापड़ का 360 रुपये देना सावजी को बुरा लगा और उन्होंने बेटे को पैसे की कीमत समझाने के लिए नौकरी के बाहर भेजा था।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More