Nov 3, 2024
सऊदी अरब के किंग हैं सलमान बिन अब्दुल अजीज। मगर बढ़ती उम्र और बीमारी के कारण उन्होंने सत्ता अपने बेटे मोहम्मद को सौंप रखी है
Credit: X/TNN
देश के सभी बड़े मामले और इंवेस्टमेंट प्लान मोहम्मद बिन सलमान (जिन्हें MBS भी कहा जाता है) की देख-रेख में पूरे किए जाते हैं
Credit: X/TNN
MBS की लीडरशिप में सऊदी भारत में काफी निवेश कर रहा है। पिछले साल वे भारत भी आए थे और तब सऊदी के भारतीय स्टार्टअप्स में निवेश करने का प्लान सामने आया था
Credit: X/TNN
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब की IPL में 42000 करोड़ रु का निवेश करने की योजना है
Credit: X/TNN
सऊदी भारत में सॉवरेन वेल्थ फंड का ऑफिस भी खोलने की प्लानिंग कर रहा है ताकि यहां आसानी से निवेश किया जा सके
Credit: X/TNN
सऊदी अरब जून 2023 तक 3.22 बिलियन डॉलर (27091 करोड़ रु) के निवेश के साथ भारत में 19वां सबसे बड़ा निवेशक है
Credit: X/TNN
फरवरी 2019 में अपनी भारत यात्रा के दौरान MBS ने भारत में 100 अरब डॉलर (8.4 लाख करोड़ रु) का निवेश करने का भी ऐलान किया था
Credit: X/TNN
ये निवेश ऊर्जा, रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, खनिज और खनन, मैन्युफैक्चरिंग, शिक्षा और हेल्थ जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा
Credit: X/TNN
सऊदी का पीआईएफ जियो में 11367 करोड़ का निवेश कर चुका है
Credit: X/TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स