Aug 31, 2024
सऊदी अरब तेल मामले में मामले में तो बड़ा किस्मत वाला है। लेकिन पानी के मामले में उसकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं और सऊदी अरब पानी की कमी से जूझ रहा है।
Credit: iStock
इस पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सऊदी अरब एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।
Credit: iStock
वह रेगिस्तान के बीचों-बीच दुनिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित नदी बनाने पर काम कर रहा है।
Credit: iStock
सऊदी अरब होल्डिंग के CEO मोहम्मद-अलकहतानी के शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक इस नदी की लागत 500 मिलियन डॉलर (करीब 4150 करोड़ रुपये) होगी।
Credit: iStock
इसका उद्देश्य देश में पानी कमी से निपटना और अपनी बढ़ती आबादी के लिए एक स्थायी पीने योग्य पानी के सोर्स को पैदा करना है।
Credit: iStock
सऊदी अरब जल की कमी की चुनौतियों से निपटने के लिए 12,000 किलोमीटर लंबी कृत्रिम नदी का निर्माण कर रहा है, जो पीने योग्य पानी का दुनिया का सबसे बड़ा स्रोत होगा ।
Credit: iStock
इस प्रोजेक्ट में 4 मीटर गहरी और 11 मीटर चौड़ी नदी खोदना शामिल है, जिसमें समुद्री जल को मीठे पानी में बदलने के लिए विलवणीकरण (desalination) तकनीक का उपयोग किया जाएगा।
Credit: iStock
इस प्रोजेक्ट में सऊदी शहरों के नीचे 2.25 मीटर व्यास वाले 126,000 किलोमीटर लंबे जंगरोधी पाइप लगाएगा।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More