Oct 18, 2023
बॉलीवुड में जिन स्टार्स की दोस्ती पॉपुलर है, उनमें संजय दत्त और सुनील शेट्टी शामिल हैं
Credit: BCCL
'बाबा' और 'अन्ना' हाल ही में एक साथ नये शो 'Star vs Food Survival' में दिए, जिसके हॉस्ट हैं शेफ रणवीर बराड़
Credit: BCCL
ये दोनों स्टार दौलत के मामले में भी काफी आगे हैं। सीए नॉलेज के अनुसार संजय करीब 300 करोड़ के मालिक हैं
Credit: BCCL
खलनायक एक्टर की सालाना कमाई 12 करोड़ है। उनके मुंबई में कई घर हैं। वे 40 करोड़ के घर में रहते हैं, जो पाली हिल में है
Credit: BCCL
फिल्मों और प्रोडक्शन हाउस के अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाते हैं। उन्होंने एक व्हिस्की ब्रांड में निवेश किया है
Credit: BCCL
वे क्रिकेट लीगों में दो टीमों के को-ओनर हैं। उनकी साइबर मीडिया में भी हिस्सेदारी है। बाबा ने कई स्टार्टअप में भी पैसा लगाया है
Credit: BCCL
संजय दत्त के पास पोर्श, रैंज रोवर, BMW 740 Li और ऑडी क्यू 7 भी है। सीए नॉलेज के अनुसार सुनील शेट्टी करीब 125 करोड़ के मालिक हैं
Credit: BCCL
अन्ना एक्टर के अलावा प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर भी हैं। वे ब्रांड एडोर्समेंट और रेस्टोरेंट-होटल से कमाई करते हैं
Credit: BCCL
वे मिस्चीफ डाइनिंग और क्लब H2O के मालिक हैं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस खंडाला में बेहद खूबसूरत बंगला भी है
Credit: BCCL
अन्ना के पास मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350डी, हमर एच2, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और जगुआर एक्सएफ जैसी कारें हैं
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स