वो समुद्र महल जिस पर बड़े-बड़े अरबपति हार बैठे दिल, सिंधिया घराने से नाता

Kashid Hussain

Oct 2, 2023

​सपनों की नगरी​

मुंबई सपनों की नगरी है और इस नगरी में एक से एक बड़े अरबपति का आशियाना है

Credit: BCCL

​प्राइम लोकेशन​

कई प्राइम लोकेशन या बिल्डिंग तो ऐसी हैं, जिनमें कई अरबपतियों के साथ बड़ी कंपनियों के कॉरपोरेट फ्लैट भी हैं

Credit: BCCL

​समुद्र महल​

इन्हीं में से एक है समुद्र महल, जिसे 1974 में हेलीकॉप्टर सर्विसेज ने बनाया था। ये कंपनी दिवंगत माधवराव सिंधिया की थी

Credit: BCCL

नील से हो रही जमकर कमाई

​ग्वालियर के आखिरी राजा ​

माधवराव ग्वालियर के आखिरी राजा जिवाजीराव सिंधिया के बेटे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता हैं। समुद्र महल 2 एकड़ में फैली 28-मंजिला बिल्डिंग है

Credit: BCCL

​डुप्लेक्स और फ्लैट्स​

A और B दो विंग्स में बनी बिल्डिंग में 3638 वर्ग फीट के 4बीएचके डुप्लेक्स और 1875 वर्ग फीट के 3बीएचके फ्लैट्स मौजूद हैं

Credit: BCCL

​ स्विमिंग पूल, क्लब हाउस और जिम​

खास डिजाइन के कारण इनमें हर एक से अरब सागर का नजारा दिखता है। समुद्र महल में स्विमिंग पूल, क्लब हाउस और जिम भी है

Credit: BCCL

​कड़ी सुरक्षा का इंतजाम​

वहीं दो बगीचे, पर्याप्त पार्किंग की जगह और कड़ी सुरक्षा का भी इंतजाम है

Credit: BCCL

​अक्षता मूर्ति​

समुद्र महल में अक्षता मूर्ति, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि और वेदांता ग्रुप के प्रमुख प्रतीक अग्रवाल की भी प्रॉपर्टी है

Credit: BCCL

​मोतीलाल ओसवाल के जॉइंट एमडी​

मोतीलाल ओसवाल के जॉइंट एमडी रामदेव अग्रवाल, Xander के फाउंडर सिद्धार्थ योग और फेमस स्टूडियो के हेड एके रूंगटा भी समुद्र महल में रहते हैं

Credit: BCCL

​दो दर्जन कॉर्पोरेट फ्लैट ​

यहां टाटा, एलएंडटी, ब्लू स्टार, आईटीसी और सीएट जैसी कंपनियों के दो दर्जन कॉर्पोरेट फ्लैट भी हैं, जिनमें उनके टॉप एग्केक्यूटिव रहते हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं न्यू इंडिया के सुपर 30 युवा, चुटकियों में करते हैं करोड़ों के वारे न्यारे

ऐसी और स्टोरीज देखें