Dec 3, 2023
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अपने AI वेंचर ओपनएआई को बनाने वाले सैम आल्टमैन को नौकरी से निकाले जाने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी।
Credit: Twitter
हालांकि उनकी कुछ दिन बाद वापसी हो जाती है। कहा जा रहा है कि इन सब चीजों में माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला ने पर्सनली हस्तक्षेप किया था।
Credit: Twitter
इतना ही नहीं कहा जा रहा है उनके वापसी में विराट कोहली और वर्ल्ड कप का भी योगदान था।
Credit: Twitter
जब भी उनसे कोई इस सिलसिले में बातचीत करता तो इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए सत्या नडेला ने विश्व कप का जिक्र कर देते थे।
Credit: Twitter
इतना ही नहीं उन्होंने बार-बार टूर्नामेंट में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन का भी उल्लेख किया।
Credit: Twitter
दरअसल ओपनएआई पर माइक्रोसॉफ्ट ने बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है और उन्हें डर था कि अल्टमैन के जाने से उनके भाविष्य के प्रोजेक्ट अंधकार में चले जाएंगे।
Credit: Twitter
बोर्ड में शामिल एक मेंबर ने एआई को खतरा बताया जिसका विरोध सैम आल्टमैन ने किया लेकिन उन्हें यह भारी पड़ा और उनकी ही नौकरी खतरे में आ गई थी।
Credit: Twitter
इसके बाद जब सत्या नडेला को यह बात पता चली तो उन्हें अहसास हुआ की सैम अल्टमैन के बिना तो ओपनएआी डूब जाएगी और उन्होंने उन्हे वापस लाने की पहल तेज कर दी।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More