Jan 22, 2024
2001 में शाहरुख खान ने 13.32 करोड़ रु में अपने घर के लिए प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसे आज लोग मन्नत के नाम से जानते हैं
Credit: BCCL
आज मन्नत की वैल्यू करीब 200 करोड़ रु है। मगर क्या आप जानते हैं कि SRK से पहले सलमान खान को इस घर की पेशकश की गई थी
Credit: BCCL
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने खुद बताया कि उन्हें इस प्रॉपर्टी को खरीदने का मौका मिला था
Credit: BCCL
मगर उनके पिता सलीम खान ने सलमान से पूछा कि तुम इतने बड़े घर में करोगे क्या? इसके बाद सलमान ने इस प्रॉपर्टी को खरीदने का प्लान छोड़ दिया
Credit: BCCL
ये घर 1920 के आस-पास बना था। SRK ने इसे 'बाई खोरशेद भानु संजना ट्रस्ट' से खरीदा था
Credit: BCCL
गुजराती बिजनेसमैन नरीमन दुबाश शाहरुख से पहले इस घर के मालिक रहे हैं
Credit: BCCL
मन्नत का पुराना नाम है Villa Vienna। 2005 में इसे मन्नत नाम दिया गया
Credit: BCCL
मन्नत को गौरी खान आर्किटेक्ट-डिजाइनर कैफ फकीह के साथ मिलकर डिजाइन किया
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स