भारत के सबसे बड़े खजाने में पहुंचेगा सहारा का पैसा,आ गई ये मजबूरी

Prashant Srivastav

Nov 21, 2023

करोड़ों निवेशकों को फंसा है पैसा

सहारा के करोड़ों निवेशकों को दशकों से उनके अटके पैसे का इंतजार है। अगले 4 कंपनियों में 3 करोड़ से ज्यादा निवेशक इंतजार में हैं।

Credit: BCCL

25000 करोड़ रकम जमा

इस समय सहारा की करीब 25 हजार करोड़ रुपये की रकम सेबी के पास जब्त है। जो बैंकों में जमा है।

Credit: BCCL

मौत के बाद भी जारी रहेगा केस

इस बीच सेबी प्रमुख ने साफ कर दिया है कि सुब्रत रॉय के निधन के बाद भी सहारा ग्रुप पर चल रहा केस जारी रहेगा।

Credit: BCCL

सरकार के खजाने में जाएगा पैसा

अभी तक निवेशकों के पर्याप्त संख्या में नहीं मिलने के कारण सरकार सहारा की रकम को समेकित निधि में लाने की कानूनी रास्ता तलाश रही है।

Credit: BCCL

क्या है समेकित निधि

समेकित निधि भारत सरकार का खजाना है। जिसमें सरकार की कमाई का पैसा जमा होता है।

Credit: BCCL

क्या-क्या होता है शामिल

इसमें इनकम टैक्स, कॉरपोरेट टैक्स, जीएसटी का हिस्सा, सरकारी कंपनियों का प्रॉफिट, विनिवेश का पैसा यानी जो भी केंद्र सरकार कमाती है,वह समेकित निधि में जमा होता है।

Credit: BCCL

सबसे सेफ खजाना

इस खजाने की रकम एक तरह से सबसे सेफ है। इसीलिए सरकार सहारा की रकम यहां रखना चाहती है। जिससे उसे सही निवेशक तक पहुंचाया जा सके। या फिर निवेशक नहीं मिलने पर पैसे का सही इस्तेमाल हो सके।

Credit: BCCL

संसद जवाबदेह

इस खजाने के खर्च की जवाबदेही संसद की होती है। बिना संसद की मंजूरी के सरकार इससे एक भी पैसा नहीं खर्च कर सकती है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अब ये हैं सहारा के 5-स्टार होटलों के मालिक, जमकर पीट रहे हैं पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें