Feb 21, 2023
एयरप्लेन में विंडो, मिडिल और aisle seat होती है।
Credit: iStock
बड़े एयर प्लेन में फ्रंट एरिया में बिजनेस क्लास, मिडिल एरिया और बैक एरिया में इकोनॉमी क्लास होते हैं।
Credit: iStock
परिवहन के सभी साधनों में हवाई यात्रा सबसे सुरक्षित होती है। IATA 2018 की रिपोर्ट के अनुसार 10 लाख फ्लाइट यात्रा में से भीषण हादसे की दर केवल 0.28 है।
Credit: iStock
आम तौर पर सबसे ज्यादा लोग टिकट बुक करते वक्त विंडो सीट को तरजीह देते हैं।
Credit: iStock
सन की रिपोर्ट के अनुसार प्लेन हादसे में फ्रंट सीट और मिडिल सीट पर ज्यादा जोखिम होता है।
Credit: iStock
फ्रंट हिस्से पर मौत की दर 38 फीसदी, मिडिल हिस्से पर 38 फीसदी है।
Credit: iStock
हादसों के विश्लेषण के आधार पर प्लेन के पीछे के हिस्से की सीट पर मौत की दर 32 फीसदी है।
Credit: iStock
पीछे के हिस्से में मिडिल सीट पर, हादसे के दौरान मौत की दर सबसे कम 28 फीसदी है।
Credit: iStock
ऐसे में अगर आप टिकट बुक करा रहे हैं, तो पीछे की बैक सीट का ध्यान रख सकते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More