झरने वाली बिल्डिंग पर आया रोहित का दिल, आवाज से बदल जाता है 'मौसम'

Kashid Hussain

Jul 18, 2024

​अहुजा टावर्स​

मुंबई के वर्ली इलाके में मौजूद है 53 मंजिला अहुजा टावर्स, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा रहते हैं

Credit: Instagram/X

​50 बेस्‍ट हाईराइज बिल्डिंग​

वे इस बिल्डिंग की 29वीं मंजिल पर रहते हैं, जो दुनिया की 50 बेस्‍ट हाईराइज इमारतों में से एक है

Credit: Instagram/X

इन शेयरों पर रखें नजर

​करीब 30 करोड़ में खरीदा​

रोहित का अपार्टमेंट 6000 वर्ग फीट में फैला है, जो उन्होंने करीब 30 करोड़ में खरीदा था। यहां से समुद्र का 270 डिग्री का नजारा दिखता है

Credit: Instagram/X

​अपार्टमेंट में 4 बेडरूम​

उनके अपार्टमेंट में 4 बेडरूम हैं। जबकि बिल्डिंग में जकूजी, स्विमिंग पूल, मिनी-थिएटर, स्पा, स्काई कैफे और शेफ-ऑन-डिमांड की सुविधा भी है

Credit: Instagram/X

​डबल-ऊंचाई वाली लॉबी​

रोहित के अपार्टमेंट में डबल-ऊंचाई वाली लॉबी और उसमें झरना भी बना है

Credit: Instagram/X

​होम ऑटोमेशन सिस्टम​

अपार्टमेंट में होम ऑटोमेशन सिस्टम है, जिससे रोहित-रितिका घर की लाइटिंग-तापमान जैसी चीजों को टच पैनल और वॉयस कमांड से कंट्रोल करते हैं

Credit: Instagram/X

​बिल्डिंग का डिजाइन​

बिल्डिंग का डिजाइन और आर्किटेक्ट का काम 2 कंपनियों ने मिलकर किया है, जिनमें न्यूयॉर्क की विल्सन एसोसिएट्स और सिंगापुर की पीएंडटी ग्रुप शामिल हैं

Credit: Instagram/X

​बालकनी काफी शानदार​

अपार्टमेंट की बालकनी काफी शानदार है, जो लकड़ी के फर्नीचर से सजी है

Credit: Instagram/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रूसी सेना बिहारी जूतों की दीवानी, मजबूती ऐसी कि -40 डिग्री भी कुछ नहीं

ऐसी और स्टोरीज देखें