ये है मालदीव का सबसे अमीर शख्स, जानें अंबानी-अडानी से कितना पीछे

Kashid Hussain

Oct 07, 2024

​कासिम इब्राहीम​

1951 में जन्मे कासिम इब्राहीम मालदीव्स के सबसे अमीर व्यक्ति हैं

Credit: X/iStock

​अस्पताल में क्लर्क की जॉब​

कासिम ने 18 साल की उम्र में माले के एक अस्पताल में क्लर्क की जॉब से करियर शुरू किया था

Credit: X/iStock

​सरकारी ट्रेडिंग कंपनी​

1973 में क्लर्क की जॉब छोड़कर वे एक फर्नीचर मार्ट को संभालने लगे और पार्ट टाइम में सरकारी ट्रेडिंग कंपनी में काम करने लगे

Credit: X/iStock

हीडलबर्ग सीमेंट में 13% तेजी

​बिजनेस शुरू करने का आइडिया​

सरकारी ट्रेडिंग फर्म में काम करते हुए कासिम को अपना बिजनेस शुरू करने का आइडिया आया

Credit: X/iStock

You may also like

इस कपल के बड़े काम आए रतन टाटा, मदद से ब...
ये है इजराइल की 'बुर्ज खलीफा', जानें असल...

​ट्रेडिंग कंपनी शुरू की​

1976 में कासिम ने अपनी ट्रेडिंग कंपनी शुरू की, जो चावल, तंबाकू, डीजल और केरोसिन जैसी चीजों का ट्रेड करती थी

Credit: X/iStock

​ट्रेवल और टूरिज्म​

बाद में उन्होंने ट्रेवल और टूरिज्म, ट्रांसपोर्टेशन, कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, गैस और सीमेंट के बिजनेस में एंट्री की

Credit: X/iStock

​विला शिपिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी​

कासिम की कंपनी विला शिपिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड मालदीव्स में खूब कामयाब हुई

Credit: X/iStock

​SBI से लिया लोन​

बिजनेस बढ़ाने के लिए उन्होंने भारत के SBI से 2 हजार डॉलर (आज के हिसाब से 1.67 लाख रु) का लोन भी लिया

Credit: X/iStock

​नेटवर्थ करीब 5267.7 करोड़ रु​

आज उनकी नेटवर्थ करीब 5267.7 करोड़ रु है, जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 9.11 लाख करोड़ रु और गौतम अडानी की 6.64 लाख करोड़ रु है

Credit: X/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस कपल के बड़े काम आए रतन टाटा, मदद से बना ली 300 करोड़ की कंपनी

ऐसी और स्टोरीज देखें